Detergent Powder Manufacturing

Detergent Powder Manufacturing | Small Business Idea

इस लेख में निम्नलिखित सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे |

How we can make detergent powder
What is the main ingredient in washing powder?
डिटर्जेन्ट पाउडर Detergent Powder Making Formula, Machine & Raw Material
डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने का व्यवसाय Detergent Powder Making Business

·         दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आज आप सभी लोगों को डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने के व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे कि
·         DETERGENT Powder का कैसे निर्माण किया जाता है
·         DETERGENT Powder बनाने के लिये कच्चे माल अर्थात् रा मैटेरियल कहाँ से, किस प्रकार और कैसे पाया जा सकता है
·         डिटर्जेन्ट निर्माण में कौन-कौन सी आवश्यक सामग्री एवं मशीनरी इस्तेमाल में लायी जाती है
·         बने हुए डिटर्जेन्ट की पैकिंग किस प्रकार की जाती है और इस व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिये कौन- कौन सी कानूनी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। 


डिटर्जेन्ट पाउडर की उपयोगिता Importance In India

हमारे देश में DETERGENT Powder की उपयोगिता किसी से छिपी नही है। यह व्यक्ति के रोजमर्रा की जिन्दगी का एक अभिन्न हिस्सा है जिसके बगैर किसी भी परिवार या व्यक्ति का काम चलना बड़ा ही मुश्किल है। DETERGENT Powder बनाने का कारोबार सभी प्रकार से लाभदायक ही होता है क्योंकि डिटर्जेन्ट पाउडर एक ऐसी घरेलू वस्तु है जो प्रत्येक घर में हर दिन कपड़े साफ करने, बर्तन में लगे दाग धब्बों को साफ करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने के लिये कच्चा माल - Detergent Powder Making Raw Material
·         स्लरी                                     
·         एओएस
डीकोल                                   
·         सीबीएक्स
साल्ट                                 
·         सोडा एस
·         डोलोमाईट                           
·         2 किलो कलर साल्ट

Detergent Powder Making Raw Material & Machinery
·         स्क्रीमिंग मशीन                   
·         पैकिंग मशीन
मिक्सिंग मशीन


डिटर्जेन्ट निर्माण हेतु कच्चा माल केसे प्राप्त करें - Raw Material
DETERGENT Powder निर्माण हेतु कच्चे माल की प्राप्ति स्थानीय बाजारों में की जा सकती है अथवा इन्टरनेट पर गूगल में सर्च करके इन सभी कच्चे मालों की खरीददारी इनके निर्माण करने वाली कम्पनियों के द्वारा आनलाईन माध्यम से उचित दर पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने के लिये आवश्यक कानूनी प्रक्रिया - Registration For Detergent Making Plant
दोस्तो, किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले उस व्यवसाय से सम्बन्धित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को समझना बहुत जरूरी हे ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्य़ा न उत्पन्न हो। इसके लिये आवश्यक है कि इस व्यवसाय को शुरुआत करने से पहले आप सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर लें जो निचे लिखी गई हे ।
सबसे पहले आप अपने व्यवसाय का udhyog Aadhar में पंजीकरण करवा लें। यह पंजीकरण आनलाईन किसी भी स्थान से किसी भी समय कराया जा सकता है और यह पूर्णतः निःशुल्क होता है। इसके साथ ही साथ GST में भी Registration करवा लें ताकि TAX सम्बन्धी सभी समस्याओं से बचा जा सके, और क्रय विक्रय के लिए अपने व्यवसाय की पक्की रसीद छपवाना न भूलें।


डिटर्जेन्ट निर्माण की विधि एवं प्रक्रिया Detergent Powder Making Process

डिटर्जेन्ट निर्माण की प्रक्रिया के अन्तर्गत सबसे पहले स्लरी को एक चौडे मुँह वाली प्लास्टिक की बाल्टी में दाल लो और फिर उचित मात्रा में उसमें SOS, डीकोल, सीबीएक्स एक के बाद एक करके डालते जाते हे |डीकोल इसलिये डाला जाता है क्योंकि डिटर्जेन्ट पाउडर के अन्दर अनेक प्रकार की त्वचा को जलाने व झुलसाने वाले तत्व मौजूद होते हैं। इस डीकोल की मदद से उन सभी हानिकारक तत्वों से हाथों एवं त्वचा की सुरक्षा की जा सकती हे।
अब हाथो में दस्ताने पहन कर सभी को एक साथ किसी लकड़ी या प्लास्टिक के डण्डे से भली प्रकार मिला दिया जाता |इसके बाद मिक्सर के पास जाते हैं। यह एक आटोमेटिक मशीन है , इस मशीन में लगभग 55 किलो डिटर्जेन्ट पाउडर तैयार करने के लिये हम लगभग 35 KG नमक डालते हैं और पाँच किलो SOAD ASH डालते हैं और फिर इसी में लगभग 5 KG डोलोमाइट डाल देते हैं |
डिटर्जेन्ट पाउडर को कई रंगों का बनाने के लिए बनाने के लिये लगभग २ kg कलर साल्ट भी मिला दिया जाता है और सभी चींजे डालने के बाद इस मशीन को थोड़ा सा चला दिया जाता है। इसके बाद पहले बनांये हुए स्लरी, एओएस, डीकोल, सीबीएक्स आदि के बने हुए घोल को इस मिक्सर मशीन में बड़ी सावधानी से डाल दिया जाता है और फिर मशीन को चालू करके डिटर्जेन्ट पाउडर बनाने की प्रक्रिया प्रारंभकर दी जाती है।
इस प्रक्रिया से पहले मुँह तथा नाक पर कोई साफ कपड़ा या पर्यावरण मास्क लगा लें जिससे डिटर्जेन्ट से निकलने वाली तेज गन्ध और उसके सूक्ष्म कण नाक या मुँह में न घुसें।
कुछ देर तक मिश्रण को दोनों तरफ घुमाने के बाद आपका डिटर्जेन्ट पाउडर बनकर तैयार है अब  तैयार डिटर्जेन्ट पाउडर को आवश्यकता अनुसार पैकेटों में भरकर के पैकिंग मशीन की सहायता से पैक कर देते हैं।



मशीन की लागत एवं खर्च Investment In Detergent Making Plant
डिटर्जेन्ट पाउडर के व्यवसाय को शुरु करने के लिये कुल मशीनरी की कीमत आपकी उत्पादन की क्षमता पर निर्भर करेगी ये लगभग 50,000 से लेकर 3 लाख तक हो सकती हे |

कहाँ से खरीदें ?

निचे दी गई ईमेल पर आपको ईमेल भेज कर सभी जानकारी मिल जाएगी यहाँ से आप मशीन और कच्चा माल दोनों खरीद सकते हे |

Machine & Raw Material : please email

Detergent Powder making Machine – निचे दी गई कंपनी की वेबसाइट से भी आप खरीद सकते हे |


 

0 comments:

Post a Comment