toilet-cleaner-making-business-idea


Toilet Cleaner Making Business 
Toilet Cleaner Making 
Small Business Idea
 Toilet Cleaner Making


आज हम इस लेख के माध्यम से Toilet Cleaner के निर्माण के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे। जैसे कि  Toilet Cleaner के  निर्माण में किन सामान या रसायन का प्रयोग किया जा सकता है, टॉयलेट क्लीनर के  निर्माण में कितने लागत की सम्भावना होती है,कितनी जगह में  हम टॉयलेट क्लीनर का व्यवसाय अच्छे से  शुरु कर सकते  है,एवं  इसके निर्माण की प्रक्रिया क्या है | इस व्यवसाय को करने के लिए कौन सी कानूनी प्रक्रिया करनी होगी तथा इस  व्यवसाय में व्यक्ति को किस प्रकार और कितना मुनाफा हो सकता है, बने हुए टॉयलेट क्लीनर की पैकिंग कैसे होती है | बनने के बाद अपने प्रोडक्ट को बाजार में कैसे उतारे एवं बाजार कि प्रतिस्प्रधा से कैसे निपटें |

Toilet Cleaner की उपयोगिता :
Toilet Cleaner  एक ऐसा घरेलू सामान  है जिसका  उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ना ही है इसके कम होने के पीछे कोई कारन नहीं है जैसे जैसे  समय गुजरने के साथ ही जनसंख्या मे लगातार वृद्धि होगी वैसे ही जनसंख्या बढ़ने के ज्यादा घर बनेंगे और जितने घर उतने टॉयलेट  की आवश्यकता पड़ रही है बल्कि कुछ घरों में तो शौचालयों की संख्या तीन चार या पाँच रहती है। अब सोचो इन शौचालयों को साफ एवं सुव्य़वस्थित रखने हेतु टॉयलेट क्लीनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, कारण कि यह आसानी से स्थानीय बाजारों मे उपलब्ध होता है, कम पैसे में मिल जाता है तथा इसका प्रयोग काफी आसान सुविधाजनक होता है। केवल घर ही नहीं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी उद्योग इकाई एवं संस्थान में भी इसका व्यापक उपयोग हो रहा है |


टॉयलेट क्लीनर निर्माण के लिये  कच्चा माल
टॉयलेट क्लीनर निर्माण में निम्न आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होती है।
एक लीटर Toilet Cleaner बनाने के लिये
  • 800 ग्राम पानी        
  •  थोड़ा सा कलर         
  • कलर मिलाने के लिये ब्रश
  • 30 ग्राम एसिड थिकनर   
  • एक चौड़े मुँह के प्लास्टिक की बकेट
  • 200 ग्राम एसिड        
  • पैकेजिंग के लिये के खाली डिब्बे 

ऊपर दी गयी जितनी भी सामग्रियाँ आप गूगल में सर्च करके आनलाईन बड़ी ही सहजता से खरीद सकते हैं।
Toilet Cleaner ऐसा व्यवसाय है जो महज 10,000 रुपये में आसानी से शुरु किया जा सकता है।

कानूनी प्रक्रिया :-
कोई भी व्यवसाय शुरु करने से पहले उस व्यवसाय से सम्बन्धित सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना चाहिए इससे आप भविष्य में किसी कानूनी पचड़े में पड़ने से बच जायेंगे |इसके लिए आप उद्योग आधार में अपने व्यवसाय का पंजीकरण करा सकते है यह एक आनलाईन प्रक्रिया है जो निःशुल्क होता है। इसके साथ ही साथ वस्तु एवं सेवा कर (जी0 एस0 टी० - GST) में भी रजिस्ट्रेशन करा लें।और अपने व्यवसाय के नाम से क्रय विक्रय के लिए  पक्की रसीद अवश्य बनवा लें।
स्थान का चयन :-
इस व्यवसाय को शुरु करने के लिये आप अपने काम एवं बजट के अनुसार छोटे अथवा बड़े कमरे या किसी बरामदे (हाल) का चुनाव कर सकते हैं फिर बाद में अपनी आवश्यकतानुसार व्यवसाय को बढाने के के लिए जगह को  बढ़ाते चले जाते हैं।

Toilet Cleaner Making Business

टॉयलेट क्लीनर निर्माण की प्रक्रिया एवं विधिः-
एक लीटर टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए विधि
800 ग्राम पानी की आवश्यकता होती है फिर  पानी को एकबाल्टी में डाल देते हैं इसके बाद इसको रंग देने के लिये थोड़ा सा कलर मिलाते हैं और पानी में रंग को अच्छी तरीके से मिला दें फिर इसी घोल में 30 ग्राम एसिड थिकनर डाल देते हैं। फिर अच्छी तरह से  एसिड थिकनर को घोल में मिला देते हैं। इसके बाद तैयार हुए घोल में लगभग दो सौ ग्राम एसिड डालते हैं और ब्रश की सहायता से घोल में एसिड को भी मिला देते हैं। अब घोल में एसिड का प्रयोग हो रहा है तो इसे दस्ताने पहन कर मिलाएं एवं बच्चो से दूर रखे  जब घोल में से अच्छी खुशबू आने लगे और यह दिखने में गाढ़ा लगने लगे तब यह समझ लेना चाहिये कि हमारा टॉयलेट क्लीनर बनक तैयार है।

पैकिंग की प्रक्रिया - Toilet Cleaner Packing
बने हुए टॉयलेट क्लीनर के घोल को 250 ग्राम, 500 ग्राम अथवा 1 लीटर के डिब्बों में पैकिंग कर सकते है इसमें आप के नाम की ब्रांडिंग वाले स्टीकर लगा सकते है |

तैयार माल कैसे बेचें :-Toilet Cleaner
तैयार टॉयलेट क्लीनर को आप अपने नाम के साथ घर घर भी बेच सकते है इसके लिए आप कमीशन पर लोग रह सकते है या कहीं बाजार भीड़ वाली जगह वैन आदि में रख कर भी बेच सकते है |दूसरे आप किसी स्थापित ब्रांड से संपर्क कर के उनके लिए भी माल बना सकते है |


ROJGAARDUNIYA : मेरे मित्रो, जीवन में कुछ करने  के लिये हमेशा परिश्रम और हौसले की जरुरत होती है बिना कुछ किये तो हमारी साँस भी अन्दर नहीं जा सकती है। आज मेरे देश में युवा देश छोड़ के दूसरे देश जाने कि सोचता है या किसी के यहाँ नौकरी  करने कि लेकि अब आवश्यकता इस बात की है कि दूर देशों/प्रदेश  में नौकरियों की तलाश में भटकने के बजाय अपने देश/प्रदेश , अपने परिवार अपने लोगों के बीच रहकर कुछ  किया जाय जिससे अपनी आजीविका चल सके |इससे देश कि भी तरक्की होगी और आप भी निरंतर आगे ही बढ़ते रहेंगे |

0 comments:

Post a Comment